
जून की तपती गर्मी में बर्फ देखनी है तो रोहतांग चले आइये। पर्यटकों की पहली पसंद रोहतांग दर्रा बहाल हो गया है। शनिवार से रोहतांग के लिए पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई। दर्रे तक बर्फ हटाने के कार्य में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। अब रोमांच का सफर शुरू हो गया। शनिवार को 40 फीट ऊंची बर्फ की दीवारों से होकर वाहन रोहतांग की ओर निकले तो पर्यटक झूम उठे। पहले दिन लगभग 800 वाहनों में पर्यटक रोहतांग पहुंचे।
उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने बतौर जिला दंडाधिकारी रोहतांग दर्रा पर्यटकों के लिए बहाल करने की अधिसूचना जारी की है। जानकारी के अनुसार एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा ने सीमा सड़क संगठन और पुलिस के साथ 15 मई को रोहतांग सड़क का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान पाया कि सड़क पर्यटकों की आवाजाही के लिए सही है। रोहतांग में पर्यटकों की सुविधा के लिए शौचालय बन गए हैं और पार्किंग स्थलों से बर्फ भी हटा दी गई है। एसडीएम की रिपोर्ट के बाद उपायुक्त ने 17 मई से रोहतांग दर्रा तक पर्यटकों की आवाजाही शुरू करने की अधिसूचना जारी की।





