पहली बार मंडियों से भी सेब की खरीद करेगी अदाणी कंपनी, तैयारियां हुई पूरी

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

6 सितंबर 2023

Himachal Apple Season: For the first time, Adani company will buy apples from mandis as well.

हिमाचल प्रदेश में निजी क्षेत्र की सेब खरीद करने वाली सबसे बड़ी कंपनी अदाणी एग्री फ्रेश लिमिटेड पहली बार मंडियों से भी सेब खरीद करेगी। इस साल सेब की कम उपज और प्राकृतिक आपदा से सेब की फसल को हुए नुकसान के बाद कंपनी नया प्रयोग करने जा रही है। अदाणी के पास प्रदेश में 25,000 मीट्रिक टन क्षमता के सीए स्टोर हैं, इस सीजन में इतना सेब जुटाना कंपनी के लिए चुनौती बन गया है। यह पहली बार होगा कि कोई निजी कंपनी मंडियों में जाकर सेब खरीदेगी।

प्राकृतिक आपदा के चलते इस साल कंपनी ने कलेक्शन सेंटरों पर रिजेक्शन (मानकों पर खरा न उतने पर अस्वीकार) न करने का भी फैसला लिया। अदाणी के ठियोग के सैंज, रोहड़ू के मेहंदली और रामपुर के बिथल में तीन कलेक्शन सेंटर हैं। बिथल प्लांट की क्षमता 10,000, सैंज की 7500 और मेहंदली प्लांट की 7500 मीट्रिक टन क्षमता है। तीनों प्लांट के लिए कंपनी 25,000 मीट्रिक टन सेब जुटाने में कामयाब नहीं रहती है तो मंडियों में सेब खरीद कर कमी पूरी की जाएगी। कंपनी ने 24 अगस्त से सेब खरीद शुरू की, जबकि बीते साल 15 अगस्त से सेब खरीदना शुरू किया था।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news