
#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*
29 जुलाई 2023
गगल एयरपोर्ट विस्तारीकरण को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से एडीएम रोहित राठौर की अध्यक्षता में सनौरा में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान एडीएम रोहित राठौर ने ग्रामीणों को बताया कि सेक्शन-11 ए की नोटिफिकेशन हो चुकी है।
सेक्शन-12 ए की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रशासन लोगों के पुनर्वास के प्रति गंभीर है लोगों का पहले पुनर्वास होगा, उसके बाद ही भूमि अधिग्रहण किया जाएगा। हवाई अड्डे के साथ जो घर बच जाएंगे उन्हें भी सड़क बिजली, पानी की व्यवस्थाएं भी सरकार की ओर से मुहैया कराई जाएंगी। प्रशासन जो सर्वे करवा रहा है उसमें कोई जल्दबाजी नहीं की जाएगी। हर घर में जाकर लोगों से बात की जाएगी।
वहीं, इस दौरान सनौरा गांव के वाशिंदों ने एडीएम से मांग की है कि सभी प्रभावितों को मुआवजा राशि चार गुणा एक मुश्त और तहसील कांगड़ा का उच्चतम सर्किल रेट, ग्रामीणों को कम से कम एक कनाल भूमि दी जाए और पूरे गांव को एक जगह पर ही बसाया जाए। इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारी सहित ग्राम पंचायत प्रधान सनौरा की सुनीता देवी और पंचायत प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।
#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*


