
#खबर अभी अभी सिरमौर ब्यूरो*
5 अगस्त 2024
हिमाचल प्रदेश की सिरमौर पुलिस का नशा तस्करी पर लगाम लगाने का अभियान जारी है। इसी कड़ी में पांवटा साहिब पुलिस ने नशा माफिया के घर पर दबिश देकर वहां से 59 लाख रुपये से अधिक का कैश बरामद करने में सफलता हासिल की है। मामले में संलिप्त आरोपी फरार है लेकिन पुलिस उसकी पत्नी से पूछताछ कर रही है। आरोपी के खिलाफ पहले से भी नशा तस्करी के दो मामले अदालत में विचाराधीन है पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार सूचना के आधार पर पुलिस ने पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 10 देवीनगर में संजय कुमार के घर रविवार शाम दबिश दी. पुलिस को यहां बड़े स्तर पर नशा बेचने की जानकारी मिली थी। लेकिन जब पुलिस ने घर पर दबिश दी तो आरोपी संजय कुमार पहले से ही फरार हो गया था. पुलिस ने घर की तलाशी ली. तलाशी के दौरान पुलिस को घर में रखे एक अलमारी में 500-500 रुपये सहित अन्य नोटों की गड्डिया मिली। जब इसकी गिनती की गई तो यह रकम ₹59,10,100 निकली। पुलिस ने कैश को जब्त कर लिया है और पूछताछ जारी है।
वहीं, मामले में पुलिस आरोपी संजय कुमार की पत्नी पूनम से इस रुपयों के बारे में पूछताछ कर रही है. जबकि आरोपी संजय के खिलाफ पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के 2 मामले अदालत में विचाराधीन है। 15 अगस्त 2017 को भी पांवटा साहिब पुलिस ने आरोपी संजय के कब्जे से 16.98 ग्राम स्मैक/हेरोईन बरामद की थी। वहीं, 6 फरवरी 2020 को भी आरोपी संजय को 2.40 ग्राम स्मैक/हेरोईन सहित गिरफ्तार किया था। दोनों ही मामलों की जांच पूरी कर पुलिस आरोपी के खिलाफ अदालत में चालान पुट अप कर चुकी है और दोनों मामले अदालत में विचाराधीन चल रहे है।





