# पांवटा साहिब में ई-रिक्शा की मनमानी #नाबालिग भी दौड़ा रहे वाहन |

ख़बर अभी अभी ब्यूरो सोलन अप्रैल

6 अप्रैल 2023

SDM को शिकायती पत्र सौंपते लोग। - Dainik Bhaskar

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में ई-रिक्शा की मनमानी से आम जनता परेशान है। ई-रिक्शा चालकों द्वारा रेट दोगुना करके लोगों को लुटा जा रहा है। रामपुरघाट के लोगों ने इसकी शिकायत SDM को दी है।

ई-रिक्शा चालकों द्वारा उनसे दोगुना रेट वसूला जा रहा है, जिससे लोगों को परेशानियां हो रही हैं। ई-रिक्शा चालकों द्वारा किराए के नाम पर सवारियों के बदसलूकी भी जाती है। इनके कारण शहर में ट्रैफिक जाम भी हो रहा है।

कई ई-रिक्शा नाबालिग चला रहे हैं, जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं। SDM गुंजीत सिंह चीमा ने बताया कि लोगों की शिकायत मिली है। जल्दी की ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ख़बर अभी अभी ब्यूरो सोलन अप्रैल

Share the news