पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर की कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम |


Shaurya Gupta
Khushal Goel
Pranjal Chahar
Avni Aggarwal
Aditya Raj Singh

सीबीएसई द्वारा अंततः कक्षा दसवीं की परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया| यह ऐसी कक्षा थी जो इतिहास में सबसे लम्बे शैक्षणिक सत्र के लिए जानी जाएगी| बहुत लम्बे समयांतराल के लिए सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी सतत प्रयासरत एवं आशातीत परिणाम के लिए क्रियाशील रहे सीबीएसई कक्षा 10, 2021 का चिरप्रतीक्षित परिणाम निकल चुका है और पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर के छात्रों ने एक बार फिर से संस्थान को गौरवान्वित किया है| अवनी अग्रवाल ने 97.2% अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है, जबकि प्रांजल चाहर ने 96.4% अंकों के साथ द्वितीय स्थान सुरक्षित किया। 100% अंकों से मात्र 4% का अंतर रखते हुए तीन विद्यार्थियों  क्रमशः आदित्य राज सिंह, कुशल गोयल एवं शौर्य गुप्ता नें 96% अंकों के साथ कक्षा में शीर्ष स्थान का अनुसरण करते हुए तीसरा स्थान झटका है| पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर के कुल 73 विद्यार्थियों नें इस सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में भाग लिया| कुल 73 विद्यार्थियों में से 5 विद्यार्थियों नें 96% एवं उससे अधिक अंक प्राप्त किए, 11 विद्यार्थियों नें 94% से 95.8% अंक प्राप्त किए जबकि 24 विद्यार्थियों नें 90% से 93.8% के मध्य शानदार अंक अर्जित कर स्कूल का नाम रोशन किया| इस प्रकार कुल 73 विद्यार्थियों में से 40 विद्यार्थियों नें 90% एवं उससे अधिक अंक प्राप्त किए| अत्यंत सराहनीय परिणाम के साथ  89.09% की क्लास एवरेज दर्ज की गई| पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर के कार्यकारी निदेशक कैप्टन ए० जे० सिंह, अध्यक्ष प्रबंधक समीक्षा सिंह, विद्यालय ट्रस्ट की सदस्या एवं स्पेशल एजुकेटर मिस श्रिया दुआ नें सभी विद्यार्थियों को बधाई सन्देश एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भेजीं| प्रधानाचार्य श्रीमान संजय चौहान नें तत्कालीन एवं विशेष बैठक में हैड एलिमेंटरी डॉक्टर किरण अत्री, हैड ऑफ़ कल्चरल अफेयर्स विशाल गौरी, हैड ऑफ़ स्पोर्ट्स सुरेंद्र मेहता, हैड ऑफ़ पेस्टोरल केयर सुनील वर्मा एवं हैड एडमिनिस्ट्रेटर कमांडर राणा की उपस्थिति में सभी छात्रों का प्रदर्शन काबिले तारीफ बताया एवं एड़ी चोटी का ज़ोर लगाकर, अथक प्रयास करके इस उत्कृष्ट परिणाम के लिए सम्बंधित अध्यापकों/अध्यापिकाओं को विशेष रूप से बधाई दी एवं उन्हें इस अपार सफलता का पात्र कहा। प्रधानाचार्य श्रीमान संजय चौहान नें पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर के अध्यापकों की तारीफ में अतिश्योक्ति अलंकार का प्रयोग करते हुए उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के अनेक शीर्षस्थ खिलाड़ियों के समान कहा| अपने संबोधन में प्रधानाचार्य महोदय नें सभी अभिभावकों को भी बधाई दी|

 

Share the news