
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
10 फरवरी 2023
उद्योग, संसदीय कार्य एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान का पच्छाद कांग्रेस कमेटी ने स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में स्वागत किया। इस मौके पर मंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि सभी के सहयोग से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है। भाजपा का मिशन रिपीट का सपना टूट गया और प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को पूर्ण बहुमत प्रदान किया। उद्योग मंत्री ने कहा कि पिछले पांच सालों में केवल भ्रष्टाचार को ही बढ़ावा मिला। इससे न केवल प्रदेश विकास के क्षेत्र में पिछड़ा रहा बल्कि पिछली सरकार बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने में भी विफल रहा।
पिछली सरकार ने सत्ता में आने के लिए अपने कार्यकाल के अंतिम महिनों में बजट का प्रावधान किए बगैर 900 से अधिक संस्थान खोले, जिससे प्रदेश पर आर्थिक बोझ पड़ा। मंत्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस सरकार घोषणा पत्र में किए गए सभी वायदों को चरणबद्ध ढंग से पूरा करेगी। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी और अधिकतर समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया गया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव दयाल प्यारी, जिला अध्यक्ष आनंद परमार, प्रदेश कांग्रेस सचिव अरुण मेहता, पच्छाद कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश चौहान, अध्यक्ष कांग्रेस सिलाई सीताराम शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए तथा प्रदीप कंवर ने मंच संचालन किया।
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*





