
Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश में क्राइम में काफी इजाफा हुआ है. बिलासपुर जिले में महिला की लाश मिली है. जंगल में लाश बरामद की गई है. हालांकि, अब तक पहचान नहीं हो पाई है. इसी तरह शिमला में भी पार्किंग के पास एक शव बरामद हुआ है, जिसकी पहचान करना बाकी है.हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में जंगल में एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फेल गई. पुलिस ने मर्डर का मामला दर्ज कर लिया है. अहम बात है कि किसी ने लाश को बांधकर जंगल की तरफ फेंका था. फिलहाल, पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया है औऱ जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, जिले के श्री नयना देवी के समीप दडोह के जंगल में अज्ञात महिला का शव मिला. लाश के बार में एक प्रवासी ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस को प्रवासी ने बताया कि गुफा पार्किंग से दडोह की ओर जाने वाले रास्ते के पास वह जंगल की जा रहा था. इस दौरान उसने देखा कि झाड़ियों में महिला औंधे मुंह गिरी हुई है. दोनों हाथ पीठ के पीछे रस्सी से बंधे हुए थे और गले में दुपट्टा भी लिपटा हुआ है. साथ ही चेहरे और नाक से खून निकल रहा था. लाश को देखकर प्रवासी के होश उड़ गए और फिर उसने पुलिस को सूचना दी.
माना जा रहा है कि किसी ने महिला को मारने के बाद लाश को फेंका है. फिलहाल, फॉरेंसिक टीम ने मौके का मुयाअना किया है और शव को एम्स अस्पताल बिलासपुर में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस की पहली कोशिश है कि लाश की शिनाख्त की जाए. उधर, एसपी संदीप धवल भी बुधवार को मौके पर पहुंचे और उन्होंने पत्रकारों को बताया कि अब तक लग रहा है कि यह कोई बाहरी महिला श्रद्दालू लग रही है. पुलिस पूरी गहनता से छानबीन कर रही है.





