
हिमाचल : पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने ASI दौलत राम के नेतृत्व में मु0आ0 हंसराज आरक्षी कुलदीप व सतीश कुमार नाकाबंदी पर मौजूद थे तो मंडी की तरफ से 01 बाइक आई जिसे नाके पर रोका और बाइक के कागज मांगे तो वो टाल मटोल करने लग पड़े जब बाइक की तलाशी ली तो युवक ने अपनी बाइक की सीट के नीचे 380 ग्राम चरस छुपा रखी थी
जो थाना सुंदरनगर में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है
आरोपियो की पहचान
1. रितिक सुपुत्र किशोरी लाल निवासी गांव खुंडी डाकघर बिनौला तहसील सदर जिला बिलासपुर उम्र 24 वर्ष
2. अनुभव सुपुत्र रत्न लाल निवासी गांव डूकली तहसील सदर जिला बिलासपुर उम्र 25 वर्ष





