पुलिस कांस्टेबल में भर्ती में युवाओं से ठगी के आरोप में दो युवक गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

कांगड़ा : पुलिस कांस्टेबल भर्ती में युवाओं को परीक्षा पास करवाने के नाम पर ठगने के आरोप में पुलिस ने जवाली के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। कांगड़ा पुलिस ने अभ्यर्थियों से मौके पर पूछताछ के बाद विक्रम और बलविंद्र उर्फ सोनू जरयाल के खिलाफ पालमपुर थाना में मामला दर्ज किया है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी अन्य युवाओं को मोहरा बनाकर लिखित परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे थे। दोनों आरोपियों की वर्ष 2022 में पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण और वर्ष 2019 में अवैध ब्लू टूथ डिवाइस के प्रयोग में भी संलिप्तता सामने आई थी।

इससे पहले पुलिस ने मामले को लेकर संदेह के आधार पर सात लोगों से पूछताछ की है। रविवार को पुलिस ने लिखित परीक्षा के दौरान पालमपुर में बनाए गए एक केंद्र से चार युवकों को हिरासत में लेकर मामले को लेकर पूछताछ की थी। साक्ष्य न मिलने पर युवकों को छोड़ दिया था।
एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस इंटेलिजेंस सोर्स से सूचना मिली थी कि कुछ लोग पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में पास करवाने के नाम पर ठगी कर रहे हैं और पैस वसूल रहे हैं। दो आरोपियों पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

Share the news