पुलिस थाना कुनिहार में अभियोग अधीन धारा 341,504,506,34 भारतीय दण्ड़ संहिता में है।







खबर अभी-अभी ब्यूरो सोलन
दिनांक 24 अगस्त 2022


दिनांक 23.08.2022 को शैंकी गुप्ता निवासी कुनिहार जिला सोलन ने थाना कुनिहार में शिकायत पत्र प्रेषित किया कि रात के पुराना बस अड्डा कुनिहार के पास इसकी कार को रोककर रवि व राहुल मितल दोनो निवासी कुनिहार ने गाड़ी न0 HP 11A 7207 से इसका रास्ता रोका, गाली गलोच करके इसे जान से मारने की धमकीयां दी है। जिस सदंर्भ में पुलिस थाना कुनिहार में अभियोग अधीन धारा 341,504,506,34 भारतीय दण्ड़ संहिता में


पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।



2. दिनांक 23.08.2022 को राज कुमार निवासी देऊंघाट, सोलन के शिकायत पत्र पर अभियोग पंजीकृत हुआ कि इसने प्लेस्टोर से “पावर बैंक” नामक एक ऐप डाउनलोड किया, जिसमें कम अवधि में उच्च आय प्रदान करने की योजना थी । शिकायतकर्ता ने दिनांक 7.5.2021 तक भुगतान करके 1,40,000 रुपये की राशि का निवेश किया जो दिनांक 12.5.2022 को इस योजना को प्रमोटरों द्वारा बंद कर दिया गया जिस सदंर्भ में थाना सदर सोलन में अभियोग अधीन धारा 420, 406, 34 भारतीय दण्ड सहिंता में पजींकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।



3. दिनांक 22-08-2022 को IGMC पुलिस चौंकी शिमला से पुलिस थाना परवाणु पर सूचना प्राप्त हुई कि पवन निवासी जिला ऊना हि0प्र0 को उपचार हेतु IGMC शिमला लाए थे जिसे निरीक्षण के उपरान्त MO साहब ने BROUGHT DEAD घोषित किया है। जिस सुचना पर तस्दीक हेतु पुलिस IGMC शिमला पहुचीं छानबिन पर पाया गया कि मृतक पवन कुमार की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई है। जिस सदंर्भ में पुलिस थाना परवाणु में कार्यवाही अधीन धारा 174 Cr.PC के अन्तर्गत अमल में लाई जा रही है ।



4. दिनांक 23-08-2022 को जिला पुलिस सोलन द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार कुल 137 चालान किये जाकर कुल 19,500/- रूपये जुर्माना प्राप्त किया गया। जिनमें Drunken driving=04, Rash/negligent/dangerous driving=04, Over Speeding=13, Without driving license =06, Using mobile while driving= 05,Without helmet= 27, Without seat belt =08, तथा अन्य में 69 चालान किये गये ।

Share the news