
जिला कुल्लू में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना भून्तर एवं पुलिस थाना पतलीकुहल द्वारा मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही की गई है।
प्रथम मामले में, आज दिनांक 30.12.2025 को पुलिस थाना भून्तर की टीम ने विश्वसनीय गुप्त सूचना के आधार पर शुरढ़ क्षेत्र स्थित एक रिहायशी मकान में दबिश दी। तलाशी के दौरान किरायेदार राजेश कुमार (49 वर्ष) पुत्र मनवीर, निवासी गांव देउखुरी, डाकघर देउखुरी, तहसील एवं जिला डांगगुराही (नेपाल) के कमरे से 503 ग्राम चरस/कैनाविस बरामद की गई। इस संबंध में आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना भून्तर में NDPS Act की धारा 20 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई गई है।
दूसरे मामले में, पुलिस थाना पतलीकुहल की टीम द्वारा गश्त के दौरान 16 मील के समीप OASIS RIVER VIEW ढाबा के पास बीर सिंह पुत्र लाभ सिंह, निवासी गांव खलोगी, डाकघर खड़ीहार, तहसील एवं जिला कुल्लू के कब्जे से 334 ग्राम चरस/कैनाविस बरामद की गई। इस संबंध में आरोपी के विरुद्ध पुलिस





