
#खबर अभी अभी ऊना ब्यूरो*
29 जुलाई 2023
जिला पुलिस ने गगरेट-होशियारपुर रोड पर होशियारपुर से चिट्टा लेकर आ रहे देहरा के दो युवकों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गगरेट पुलिस ने गिरफ्तार किए गए युवकों से पौने तीन ग्राम चिट्टे (हेरोइन) की खेप बरामद कर इनके विरुद्ध मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
शुक्रवार को गगरेट पुलिस की एक टीम इलाके की गश्त पर थी। युवकों की शिनाख्त विकास साहनी और अनुज भारद्वाज दोनों निवासी करयाना तहसील देहरा जिला कांगड़ा के रूप में हुई। डीएसपी डॉ. वसुधा सूद ने बताया कि दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुट गई है।
#खबर अभी अभी ऊना ब्यूरो*


