पुलिस पेंशनर की मांगों पर विचार करने का आग्रह

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

2 अगस्त 2023

बुधवार को पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन सोलन जिला सोलन की त्रैमासिक बैठक प्रधान धनीराम तंनवर की अध्यक्षता में सोलन में पुराने डीसी ऑफिस ,अपना घर ,में आयोजित की गई। जिसमें सर्वप्रथम हाल ही में प्रदेश के उन व्यक्तियों व उनके परिवारों के प्रति संवेदना वह शोक प्रकट किया गया जिन्होंने इस त्रासदी में बाढ़ आने व बादल फटने पर उनकी पूरी संपत्ति मकान इत्यादि बह जाने के कारण व बहुत से लोगों ने इस विपदा में अपनी जान गवाई है जिनका अपना सब कुछ बर्बाद हो गया। जान माल का बहुत नुकसान हुआ। प्रदेश सरकार का भी लाखों करोड़ों का नुकसान हुआ है

जिनमें सडके व पुल बह गए हम लोग उनके साथ खड़े हैं और पहले ही पुलिस पैनशर ने 1 दिन की बेसिक पैनशन आपदा कोष में देने का ऐलान किया है। यह वक्त इस आपदा घड़ी में अपनी पेंशन के वित्तीय लाभ मांगने का नहीं है। जब प्रदेश के हालात सामान्य हो जाएंगे तो सरकार हमारे बितीय लाभ के बारे में जरूर सोचेगी। आज की मीटिंग में केवल हम पुलिस महानिदेशक से आग्रह करते हैं कि जो हमारी पुरानी मांगे पेंडिंग पड़ी है उन पर जरूर सोच विचार किया जाए और जो विभाग के करने की नहीं होगी उसे सरकार द्वारा पूरा करने की कोशिश की जाए।

आज एसोसिएशन ने जिला सोलन के नवनियुक्त एसपी साहब से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित करके एक ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन द्वारा मांग की गई थी कुनिहार शहर एक बहुत बड़ा व्यापारी केंद्र है जहां पर ट्रैफिक बहुत बड़ी समस्या है क्योंकि इसी स्थान से मनाली शिमला रोपड़ नालागढ़ धर्मपुर सोलन के लिए गाड़ियों का आना जाना होता है। हमने कुछ समय पहले भी कुनिहार विकास सभा की ओर से यह आग्रह किया था कि जब यहां पर पुलिस चौकी हुआ करती थी तब भी एक हेड कांस्टेबल व‌‌ 3 जवान ट्रैफिक के लगे थे मगर अब पुलिस थाना बनने पर कोई भी ट्रैफिक स्टाफ नहीं है जबकि वहां 3 पॉइंट जरूरी है जहां ज्यादा ट्रैफिक व पैदल लोगों का आना जाना है और कई प्राइवेट स्कूल सडक के किनारे हैं।

कृपया जनहित को देखते हुए 1,1 ट्रैफिक जवान सिविल हॉस्पिटल चौक पर दूसरा पुरानी पुलिस चौकी के चौक पर और तीसरा पुराना बस स्टैंड चौक में नियुक्त किया जाना जरूरी है ताकि कोई भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो ।जिन्होंने हमारी मांगों पर जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है। बैठक में संतराम चंदेल पतराम पंवर दीप जगदीश चौहान नेकीराम पुष्पा सूद बीना चौहान आशा राणा जसबीर सिंह सतपाल शर्मा वेद प्रकाश नगेंद्र ठाकुर ओम केके शर्मा रतिराम शर्मा दौलतराम जयलाल राम‌आसरा अबतार जीत सिंह इत्यादि ने भाग लिया।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news