
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
30 जनवरी 2023
बड़सर के टिप्पर में स्थित आरएसएस के कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों से चर्चा की। उनके साथ बड़सर भाजपा नेता विनोद ठाकुर भी उपस्थित रहे। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री विनोद ठाकुर के घर गए और बड़सर की राजनीति पर चर्चा की।
पूर्व मुख्यमंत्री 25 मिनट के लिए बणी में स्थित विनोद ठाकुर के घर पर रुके। इसकी सूचना कम लोगों को थी। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वह यहां निजी दौरे पर आए हैं और अभी किसी भी सवाल का जवाब नहीं देंगे। इसके पश्चात वह भोटा में एक कार्यकर्ता के घर भी थोड़ी देर रुके और फिर शिमला के लिए रवाना हो गए।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





