
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
25 फरवरी 2023

सन 2022 के अंत में ‘साउथवेल द वर्ल्ड स्कूल ‘को सीबीएसई की मान्यता प्राप्त हुई। साउथवेल ने पांच वर्ष के भीतर शहर के माननीय स्कूलों में अपना स्थान बना लिया है ।इसका श्रेय साउथवेल के संचालक ऋषभ चोपड़ा और उनकी पूरी टीम को जाता है । यह विद्यालय गैर आवासीय होने पर भी पढ़ाई के साथ-साथ सहगामी क्रियाओं में भी अन्य विद्यालयों से आगे हैं । टेनिस, फुटबॉल, रोलर स्केटिंग ,कराटे और किक बॉक्सिंग तथा अन्य खेलों का प्रशिक्षण दिया जाता है ।विद्यार्थी केंद्रित गतिविधियां और जीवन कौशल को प्राथमिकता दी जाती है ।इसका उद्देश्य बच्चों को अच्छा भविष्य प्रदान करना है ।इसके लिए साउथवेल विद्यार्थियों के आत्मविश्वास ,ईमानदारी ,कड़ी मेहनत, सहजता,सक्रात्मकता दृष्टिकोण अपनाने की ओर अग्रसर है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





