प्रतिभा सिंह ने मंडी से चुनाव लड़ने को लेकर फिर हाईकमान के पाले में डाली गेंद

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

28 मार्च 2024

Pratibha Singh again put the ball in the high command's field regarding contesting elections from Mandi.

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने मंडी संसदीय सीट से चुनाव लड़ने को लेकर फिर हाईकमान के पाले में गेंद डाली है। गुरुवार को शिमला में मीडिया से बातचीत के दौरान प्रतिभा सिंह ने कहा कि उन्होंने अपनी बात को पार्टी के प्रभारी और मुख्यमंत्री के समक्ष रख दी है। अब हाईकमान का जो भी फैसला होगा वह सर्वोपरि रहेगा। कहा कि उन्होंने चुनाव लड़ने को लेकर गेंद हाईकमान के पाले में डाली है। हाईकमान इस पर क्या फैसला लेता है। उसके बाद वह अपना निर्णय लेंगी।

कंगना को भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि इस फैसले से भाजपा के कई वरिष्ठ नेता आहत है। हालांकि यह भाजपा का आंतरिक मामला है। हम सिर्फ चुनाव लड़ने के लिए कंगना का स्वागत कर सकते हैं। दो नए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने संगठन को मजबूत करने के लिए दो विधायकों को यह जिम्मेदारी सौंपी है। जल्द ही सरकार और संगठन मिलकर चुनाव प्रचार शुरू करेंगे।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news