प्रदीप ठाकुर चुने गए हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

9 सितंबर 2023

Pradeep Thakur Elected President of Himachal Pradesh Arajpatrit Karamchari Mahasangh

प्रदीप ठाकुर हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष चुने गए हैं। ब्लॉक और जिला के चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का चुनाव आज शिमला के समरहिल में हुआ। महासंघ के राज्य संयोजक सौरभ वैद ने बताया कि जिस तरह से सुखविंद्र सिंह के नेतृत्व में कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की गई है। इस तरह कर्मचारियों की अन्य समस्याएं भी उनके समक्ष रखकर सुलझाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के चुनाव में विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों ने भाग लिया। विभागीय इकाइयों के प्रतिनिधि भी चुनाव का हिस्सा बने। इसके अलावा अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के सदस्य और विभिन्न विभागों के कर्मचारी भी चुनाव प्रक्रिया के दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते नजर आए।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news