
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
2 अप्रैल 2023
शनिवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमित होम आइसोलेट बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि संक्रमण के 354 नए मामले आए हैं। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1196 पहुंच गई, जबकि 31 मरीजों ने महामारी को मात दी है। शनिवार को 5,249 सैंपलों की जांच की।
शिमला जिले के जुब्बल में बाजार के नजदीक गुनतू में रह रहे नेपाल मूल के बुजुर्ग नर बहादुर बीते 30 मार्च को बुखार आने पर जुब्बल अस्पताल पहुंचे थे। जांच में उनके एक्सरे और अन्य टेस्ट सही पाए गए, लेकिन वह कोविड पॉजिटिव निकले। वह नेपाल से कुछ दिन पहले ही यहां आए थे। कोविड वैक्सीनेशन को लेकर भी उनके पास कोई जानकारी नहीं थी। उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया था, शुक्रवार देर शाम को उनकी मौत हो गई।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





