
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
15 अप्रैल 2023
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपीजी शिमला पहुंच गई है। प्रदेश सरकार ने उनकी सुरक्षा को लेकर शिमला में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है। छह बटालियनों से पुलिस कर्मचारी शिमला बुलाए गए हैं। सीआईडी अलग से उनकी सुरक्षा व्यवस्था में रहेगी। स्थानीय पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया है। करीब 1500 पुलिस अधिकारी और जवान सुरक्षा व्यवस्था में रहेंग
पुलिस प्रशासन ने शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करते हुए बटालियन के जवानों के अलावा थानों के स्टाफ को सुरक्षा का जिम्मा दिया है। राष्ट्रपति विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगी। सैकड़ों जवान विश्वविद्यालय समारोह स्थल के चप्पे-चप्पे की निगरानी में लगाए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से शहर के प्रवेश द्वार पर भी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर होटलों, ढाबों, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन की चेकिंग जारी है।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





