#प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की डबल इंजन सरकार की नीतियों पर लगाई मोहर*

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

 2 दिसंबर 2022

भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि जब 8 तारीख को जब नतीजे सामने आएंगे तो उसमें स्पष्ट हो जाएगा कि भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है , उन्होंने कहा जिस प्रकार से हिमाचल प्रदेश में मतदान हुआ है उससे पूर्ण रूप से यह दिखाई दे रहा है कि हिमाचल प्रदेश की जनता ने भाजपा को भारी मत दिया है।
हिमाचल की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की डबल इंजन सरकार की नीतियों पर मोहर लगाई है, जयराम ठाकुर ने हिमाचल के हर वर्ग का ख़्याल रखा है।
आप किसी भी वर्ग को देख लो उस वर्ग के लिए जयराम ठाकुर सरकार ने कोई ना कोई काम किया है।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस बयानबाजी कर रही है उससे कांग्रेस की घबराहट सामने निकल कर आ रही है और उससे दिखाई दे रहा है कि कांग्रेस ने पहले ही चुनाव में हार मान ली है।
कांग्रेस को शायद पहले ही पता चल गया है की वो सत्ता में नहीं आने वाले है।
Share the news