प्रियंका गांधी दस सितंबर से पहले हिमाचल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का करेंगी दौरा

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

30 अगस्त 2023

Priyanka Gandhi Vadra will visit flood hit areas in Himachal Pradesh

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी दस सितंबर से पहले हिमाचल प्रदेश के प्राकृतिक आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगी। वह आपदा पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनका दुख-दर्द सांझा करेंगी। प्रियंका गांधी पहले भी तीन बार हिमाचल प्रदेश में आई त्रासदी के दौरान आने की कोशिश कर चुकी हैं, लेकिन खराब मौसम और रेड अलर्ट घोषित होने के कारण वह नहीं आ सकीं।

6746.93 करोड़ का नुकसान
हिमाचल प्रदेश सरकार ने बरसात के दौरान 6746.93 करोड़ रुपये के नुकसान होने का प्रस्ताव गृह मंत्रालय को भेजा है। 10 अगस्त तक हुए नुकसान के आधार पर आर्थिक सहायता देने की केंद्र सरकार से मांग की गई है। आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से आपदा के बाद की जरूरतों का आकलन करने में राज्य की सहायता का आग्रह किया है, ताकि पुनर्निर्माण और पुनर्वास गतिविधियों के लिए केंद्र से सहायता मांगी जा सके।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news