
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
8 अप्रैल 2023
फायर सीजन में जंगलों को आग से बचाने के लिए वन विभाग मुस्तैद हो गया है। भटियात वन मंडल में सभी वन रक्षकों को आदेश दिए गए हैं कि वे अपने परिक्षेत्र में होने वाली ग्रामसभाओं में जाकर लोगों को जंगल बचाने के बारे में जागरूक करेंगे। इसमें लोगों को वनों को आग से होने वाले नकसान, इसके मनुष्य के जीवन में पड़ने वाले दुष्प्रभाव सहित अन्य बिंदुओं पर जानकारी देंगे। इसी कड़ी में शनिवार को खरगट पंचायत में आयोजित ग्रामसभा में वन विभाग के वन खंड अधिकारी और वन रक्षक ने भाग लिया। उन्होंने लोगों को फायर सीजन में जंगलों को आग से बचाने के लिए विभाग का सहयोग करने की अपील की। साथ ही जंगल को आग से होने वाले नुकसान के बारे में भी अवगत करवाया।
वन परिक्षेत्र अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि जंगल कार्बन सिंक हैं और जंगल की आग ग्लोबल वार्मिंग का कारण है इसलिए जंगल को आग से बचाने के लिए सभी लोगों को अपना सहयोग देना चाहिए। कहा कि जंगल की आग अवांछित प्रजातियों के विकास और प्रसार को बढ़ावा देती है। इससे मिट्टी की उत्पादकता भी कम हो जाती है। वहीं भूमि कटाव का खतरा भी बढ़ जाता है। जंगल की आग के कारण वन्य जीव जंतु अपने बच्चों सहित आग में जल जाते हैं। जंगल की आग का सीधा असर जंगल की उत्पादकता और गुणवत्ता पर पड़ता है।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





