
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
24 फरवरी 2023
मनाली में करीब एक सप्ताह से वेब सीरीज की शूटिंग चल रही है। अभिनेत्री लारा दत्ता वेब सीरीज की शूटिंग पूरी कर लौट गईं जबकि नीना गुप्ता मनाली में डटी हैं। अब एक अन्य वेब सीरीज की शूटिंग के लिए बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी, जुगल हंसराज ने मनाली में डेरा डाल दिया है। भुंतर एयरपोर्ट से वह सीधे ताज बड़ागढ़ रिजॉर्ट पहुंचे
करीब एक सप्ताह तक नग्गर क्षेत्र में वेब सीरीज की शूटिंग की जाएगी। इतना ही नहीं एक बॉलीवुड फिल्म सरजमीं की शूटिंग भी मनाली में शुरू हो गई है। फिल्म की शूटिंग के लिए अभिनेत्री काजोल, अभिनेता पृथ्वी राज मनाली पहुंचे हैं। काजोल का स्पेन रिजॉर्ट में शानदार स्वागत हुआ। स्थानीय समन्वयक अनिल कायस्था ने बताया कि करीब डेढ़ महीने तक इस फिल्म की शूटिंग मनाली के विभिन्न स्थलों में की जाएगी।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





