
#खबर अभी अभी मंड़ी ब्यूरो*
13 फरवरी 2023
सुंदरनगर किरतपुर-नागचला सड़क निर्माण के दौरान डैहर बाजार के ऊपर पहाड़ी फोरलेन के निर्माण को लेकर पहाड़ काटने का कार्य हो रहा है। रविवार दोपहर बाद जब मशीन से पहाड़ काटा जा रहा था तो एक बड़ा पत्थर टूट कर मकान के लेंटर को तोड़कर मोबाइल की दुकान में जा घुसा।
फोरलेन कंपनी ने एहतियात बरतते हुए दुकान से पहले ही सब को बाहर निकाल दिया गया था। पत्थर गिरने के कारण मकान मालिक और दुकानदार को लाखों का नुकसान हुआ है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर नायब तहसीलदार संजीव कुमार राजस्व विभाग की टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावितों को हरसंभव मुआवजा दिलाने की बात कही है। भवन मालिक महेश मोदगिल का कहना है उनके भवन के लेंटर को तोड़ते हुए जो पत्थर दुकान के अंदर गिरा उससे उनके भवन को भारी नुकसान हुआ है। दुकानदार अजय कुमार ने बताया दुकान के अंदर गिरे पत्थर का वजन करीब एक टन है। विशाल पत्थर गिरने से उसकी दुकान के अंदर रखा लाखों का सामान नष्ट हो गया है।उन्होंने प्रशासन से नुकसान के मुआवजे की मांग की है। नायब तहसीलदार संजीव कुमार ने बताया पत्थर गिरने से हुए नुकसान के बारे में प्रशासन को रिपोर्ट भेजी जा रही है।
#खबर अभी अभी मंड़ी ब्यूरो*





