# बंजार के बठाहड चौक में दस पेटिंया अबैध शराब की बरामद |

ख़बर अभी अभी ब्यूरो सोलन

6 अप्रैल 2023

अवैध शराब बेची तो उम्रकैद, 50 लाख का जुर्माना लगेगा; ड्राफ्ट तैयार, आज  कैबिनेट में आएगा | If illegal liquor is sold, life imprisonment, a fine of  50 lakhs will be imposed;

 कुल्लू जिला के बंजार उपमंडल में दस पेटियां अवैध रूप से शराब और बीयर की बरामद की है। पुलिस के अनुसार जब उनकी टीम का एक दल बंजार के पास बठाहड चौक में गश्त पर था तो इस दौरान कुल्लू से बंजार की ओर एक टैक्सी आई और उसके चैकिंग के लिए रोका तो चालक बुरी तरह से हडबड़ाया हुआ था।

पुलिस ने जब गाड़ी के दस्तावेज मांगे और शक के आधार गाड़ी की चैकिंग की तो एक कंबल के नीचे शराब और बीयर की पेटियां बरामद की गई। पुलिस के अनुसार इस टैक्सी से 5 पेटी बीयर थंडर बोल्ट जिसमें 60 बोतलें बरामद गई गई।

जबकि इसके अलावा 5 पेटियां संतरा वीआरवी लिमिटेड ब्रांड की बरामद की गई, इसमें भी 60 बोतलें बरामद हुई। पुलिस ने शराब की पेटियों को अपने कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार चालक के इस शराब और बीयर को बिना परमिट व लाइसेंस के ले जाया जा रहा था, जिसके चलते पुलिस ने यह कार्रवाई अमल में लाई है।

ख़बर अभी अभी ब्यूरो सोलन

Share the news