बघाट बैंक का डिफॉल्टर आरोपी खेम लाल गिरफ्तार



सोलन, 23 अक्तूबर 2025।
दिनांक 17 अक्तूबर 2025 को
वीरवार को बघाट बैंक का 1 डिफाल्टर आरोपी हुआ गिरफ्तार . सोलन कलेक्टर सह सहायक रजिस्ट्रार सहकारी सभाएं सोलन की अदालत द्वारा खेम लाल पुत्र कमान लाल निवासी सपरून, गुरुद्वारा पावर हाउस रोड, सोलन (जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश) के विरुद्ध भूमि राजस्व अधिनियम 1954 की धारा 75(ए) के अंतर्गत गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।

खेम लाल ने बघाट बैंक सोलन से व्यापारिक उद्देश्य के लिए ऋण लिया था, लेकिन तय समय सीमा के भीतर ऋण राशि वापस करने में विफल रहा। इस कारण बैंक ने उसे ऋण अदायगी में असफल (डिफॉल्टर) घोषित किया। ब्याज सहित उसकी कुल देनदारी ₹2,10,65,893/- (दो करोड़ दस लाख पैंसठ हजार आठ सौ तिरानवे रुपये) बनती है।

इस देनदारी को न चुकाने पर सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां सोलन की अदालत में ऋण वसूली का मामला चल रहा था। अदालत द्वारा कई बार नोटिस जारी किए जाने के बावजूद खेम लाल अदालत में पेश नहीं हो रहा था।

अंततः अदालत द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट की अनुपालना करते हुए आज दिनांक 23 अक्तूबर 2025 को पुलिस चौकी सपरून, सोलन की टीम ने आरोपी खेम लाल को गिरफ्तार कर लिया। उसे सहायक पंजीयक सभाएं सोलन की अदालत में पेश किया जा रहा है।
Share the news