बजट की मार से ठप विकास — बंजार की अनदेखी पर सदन में तीखी आवाज” विधायक बंजार विधानसभा क्षेत्र — सुरेंद्र शौरी

बंजार विधानसभा क्षेत्र की महत्वपूर्ण विकासात्मक परियोजनाएँ पिछले तीन वर्षों से बजट के अभाव में पूरी तरह ठप पड़ी हुई हैं, जिस पर विधानसभा के शीत सत्र के दौरान बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी ने सदन में गहरी चिंता व्यक्त की गई। विधायक सुरेंद्र शौरी ने सरकार की उदासीनता पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि गाड़ागुशैनी महाविद्यालय, सैंज महाविद्यालय, बंजार अस्पताल तथा बजौरा आयुर्वेदिक अस्पताल जैसे अत्यंत आवश्यक निर्माण कार्यों को सरकार की वित्तीय लापरवाही ने अधर में छोड़ दिया है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े ये सभी भवन क्षेत्र की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए आरंभ किए गए थे, लेकिन पिछले तीन वर्षों से इनके लिए बजट आवंटन तक नहीं किया गया, जिससे कार्य पूरी तरह रुक चुके हैं। क्षेत्र की जनता रोजमर्रा की कठिनाइयाँ झेल रही है, जबकि सरकार की प्राथमिकताओं में बंजार की ये परियोजनाएँ कहीं दिखाई ही नहीं देतीं।

सदन में अपनी बात रखते हुए विधायक शौरी ने सरकार से मांग की कि इन महत्वाकांक्षी परियोजनाओं के लिए आवश्यक बजट की व्यवस्था तुरंत सुनिश्चित की जाए, ताकि निर्माण कार्य समयबद्ध तरीके से पुनः आरंभ हो सके। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को लंबे समय तक लंबित रखना जनता के साथ सीधा अन्याय है और सरकार को इसकी जवाबदेही निश्चित करनी होगी।

विधायक शौरी ने स्पष्ट कहा है कि यदि समय रहते इन परियोजनाओं को गति नहीं मिलती और कार्य पटरी पर नहीं लौटता, तो वे बंजार की जनता के अधिकारों की लड़ाई को सदन से लेकर सड़क तक उठाने से गुरेज नहीं करेंगे। बंजार के विकास के साथ किसी भी प्रकार की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Share the news