बडू साहिब स्थित कलगीधर ट्रस्ट द्वारा संचालित 10+2 स्कूल अकाल अकेडमी में दसवीं एवं बारहवीं का वर्ष 2022 का वार्षिक परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा

खबर अभी-अभी ब्यूरो सोलन एंड सिरमौर
24 जुलाई 2022
बडू साहिब स्थित कलगीधर ट्रस्ट द्वारा संचालित 10+2 स्कूल अकाल अकेडमी में दसवीं एवं बारहवीं का वर्ष 2022 का वार्षिक परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा। 10+2 में यहां कुल 86 छात्र परीक्षा में बैठे। इनमें से 72 प्रतिशत छात्र की डिस्टिंक्शन रही, जबकि 49 प्रतिशत छात्र छात्राओं ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये है। इसी तर्ज पर यहां दसवीं का परीक्षा परिणाम भी   शतप्रतिशत रहा। दसवीं में यहां 81 छात्र परीक्षा में बैठे। जिनमे से 61 प्रतिशत छात्र छात्राओं की डिस्टिंक्शन रही , जबकि 45 प्रतिशत छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। इस संबंध में कलगीधर ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ देविंदर सिंह ने कहा कि उनका हमेशा से प्रयास रहा है कि कलगीधर ट्रस्ट के सभी 129 स्कूलों में संस्कार मिश्रित शिक्षा प्रदान की जाएं , इसके लिए ट्रेंड स्टाफ़ की भी नियुक्ति की गई है। यही वजह है कि अभिभावक हमारे स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं।

Share the news