
बददी
जिला ऊना के बंगाणा में आयोजित एक मीडिया कार्यक्रम में बददी के वरिष्ठ पत्रकार ऋषि ठाकुर को यंग अचीवर्स पत्रकार के अवार्ड से विभूषित किया गया है। उनको यह अवार्ड पत्रकारिता के क्षेत्र में 18 साल के अतुलनीय योगदान के लिए दिया गया है। बददी निवासी ऋषि ठाकुर सन 2007 में पत्रकारिता के क्षेत्र में आए थे और उसके बाद से उन्होने विभिन्न समाचार पत्रों में काम किया। उसके बाद उन्होने बददी बरोटीवाला नालागढ़ के लोगों को त्वरित समाचार व घटनाओं की जानकारी देने के लिए बीबीएन टूडे के नाम से डिजीटल मीडिया पर एक चैनल स्थापित किया। डिजीटल मीडिया में सिर्फ समाचार ही नहीं बल्कि तथ्यपूरक जानकारियों उपलब्ध करवाने का बीडा ऋषि ठाकुर ने उठाया और हर वो जानकारी लोगों के साथ सांझा की जो कि वक्त के साथ जरुरी थी। वर्तमान समय में उनका डिजीटल चैनल बददी बरोटीवाला नालागढ़ में सर्वाधिक लाईक्स वाला चैनल है और लोग उनकी सूचनाओं व समाचारों पर सर्वाधिका भरोसा भी करते हैं। बंगाणा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्टस (इंडिया) के प्रदेशाध्यक्ष जोगिंद्र देव आर्य ने बददी के पत्रकार ऋषि ठाकुर को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। गौरतलब है कि ऋषि ठाकुर दून नालागढ़ में लंबे समय से टैफिक जाम, खनन व स्थानीय समस्याओं को उठाते रहते हैं साथ में शासन प्रशासन व सियासी नेताओं का ध्यान साफ सफाई व बदहाल सडकों की ओर भी आकृष्ट करते रहते हैं।
अवार्ड एक कागज नहीं जिम्मेदारी का तमगा-
बददी के पत्रकार ऋषि ठाकुर ने कहा कि भारत के सबसे बडे पत्रकार संगठन द्वारा दिया गया यह अवार्ड सिर्फ कागज का टूकडा नहीं है बल्कि जिम्मेदारी का एक तगमा है। अब वो और ज्यादा जिम्मेदारी से सजग होकर लोगों को सही वक्त पर सही सूचनाएं पहुंचाने का प्रयास करेंगे। ऋषि ठाकुर ने कि उन्होने सोशल मीडिया पर अपना न्यूज चैनल सिर्फ समाचारों के लिए नहीं बनाया बल्कि लोगों को सही व सटीक जानकारियां देने के लिए बनाया और पाठकों का व्यापक स्नेह व विश्वास उनको मिल रहा है।
प्रिंट से ज्यादा अब जिम्मेदार डिजीटील मीडिया की जरुरत-
हिमाचल गौरव पत्रकार अवार्ड से विभूषित पत्रकार ऋषि ठाकुर ने कहा यह अवार्ड उनके स्वर्गीय पिता हंसराज भारद्वाज को समर्पित है जो कि स्वयं 10 साल मीडिया के क्षेत्र में रहे। उन्होने कहा कि प्रिंट मीडिया आज भी विश्सनीय है लेकिन अब सोशल मीडिया की रीच ज्यादा है और हर हाथ में मोबाईल रुपी अग्रिशास्त्र है। उन्होने कहा कि ऐसी नीतियां बने जिससे सोशल मीडिया ज्यादा जिम्मेदार बने।
कैपशन-बददी के पत्रकार ऋषि ठाकुर को हिमाचल गौरव अवार्ड देकर सम्मानित करते नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्टस इंडिया के प्रदेशाध्यक्ष जोगिंद्र देव आर्य।





