
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
5 अप्रैल 2023
बद्दी के खेड़ा में प्रतिबंधित दवाएं रखने वाले दोनों युवकों को कोर्ट ने तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने युवकों को नालागढ़ कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेजा गया। बद्दी पुलिस की एसआईयू विंग ने खेड़ा में बाइक पर सवार दो युवकों से प्रतिबंधित दवाएं बरामद की थी।
इन दोनों युवकों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से 600 टैबलेट्स लोमोटिल और 40 टैबलेट्स एंप्राजोलम बरामद की। जब इन दोनों युवकों से इसके बिल मांगे तो वह दिखाने में असमर्थ रहे। डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि दोनों युवकों को नालागढ़ कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ करेगी। 6 अप्रैल को उन्हें दोबारा से कोर्ट में पेश किया जाएगा।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





