
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
3 फरवरी 2023
कर्मचारी राज्य बीमा निगम निदेशक संजीव कुमार की देखरेख में बद्दी के लाज मोटर्स में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इसमें लाज मोटर्स, वेरेक्स लाइफ साईंस, गत्ति ट्रांसपोर्ट, गणपति एडेटिव और स्नो व्यू मोटर्स के कामगारों के स्वास्थ्य की जांच की गई और बीमार लोगों को मुफ्त दवाइयां बांटी गई।
शिविर का शुभारंभ लाज मोटर्स के एमडी कृष्ण कुमार कौशल ने किया। उन्होंने निगम के क्षेत्रीय निदेशक संजीव कुमार की पहल का स्वागत किया है। वहीं शिविर में आए विशेष अतिथि सेवानिवृत सहायक निदेशक देवव्रत यादव ने कहा कि शिविर के दौरान कामगार को घरद्वार पर ही स्वास्थ्य सुविधा मिल रही है। कंपनी से अवकाश न मिलने पर कामगार कई बार अपने स्वास्थ्य जांच कराने में लापरवाही बरत लेते हैं। लेकिन कंपनी में ही शिविर लगने कामगारों को ड्यूटी के दौरान भी जांच करने की सुविधा मिल रही है।निगम के निदेशक स्वयं उद्योगों में जाकर शिविर लगा रहे है जिसका सभी उद्यमी और कामगार लाभ ले रहे है।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





