
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
29 जनवरी 2023
नगर परिषद बद्दी के तहत सफाई व्यवस्था को लेकर अभी तक कोई रणनीति नहीं बन पाई है। हर जगह गंदगी के ढेर दिखाई देते हैं। बद्दी बसंती बाग में रोड पर गंदगी का आलम इतना है कि लोगों को मुंह बांधकर वहां से गुजरना पड़ रहा है ,हालांकि बसंती बाग में जगह जगह स्वच्छ भारत के संदेश लिखे हुये है, इसके बावजूद भी इतनी ज्यादा गंदगी है। बसंती बाग बद्दी में जहां गंदगी का आलम देखने को मिल रहा है वहीं पर साथ लगते ही मिठाई की दुकान, ढाबे इत्यादि भी है ।
दुकानदारों ने कहा कि बदबू के कारण लोग खाना नहीं खा पाते। वही स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने बहुत बार यहां के नगर परिषद को भी इसकी सूचना दी है परंतु उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया।उधर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी आर एस वर्मा ने कहा कि सफाई कंपनी जेबीआर को नोटिस निकाला गया है और सुचारु रुप से सफाई करने के निर्देश दिए है।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





