
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
07 जनवरी 2023
बरोटीवाला मेे सिक्का होटल वर्धमान मार्ग पर नैना अपार्टमेंट के पास चॉकलेट से भरा एक ट्रक खाई में गिर गया। यह हादसा धुंध के चलते हुआ। ट्रक में एक मात्र चालक था जिसे स्थानीय लोगों ने सुरक्षित खाई से बाहर निकाला। काफी गहरी खाई में जाने से ट्रक के परखचे उड़ गए और चॉकलेट के डिब्बे पूरी तरह से बिखर गए। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।
य़ह हादसा शुक्रवार सुबह हुआ जब बद्दी में पूरी तरह से धुंध पड़ी हुई थी। जैसे ही चालक नैना अपार्टमेंट के पास पहुंचा तो वहां पर मोड़ पर धुंध होने के कारण ट्रक खाई में गिर गया। जब यह ट्रक गिरा तो वहां एक स्थानीय व्यक्ति जसविंद्र सिंह काम से जा रहा था। उसने खाई में उतर कर ट्रक चालक सोनू को ट्रक से बाहर निकाला। ट्रक चालक के मामूली चोटें आईं है।
वहां पर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि यहां पर न तो कोई साइन बोर्ड लगा था और नहीं कोई पैराफीट था। यही नहीं रात को चमकने वाली सफेद पट्टी भी वहां पर नहीं लगी थी जिससे चालक को खाई का आभास नहीं हुआ। चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बिखरे हुई चॉकलेट के डिब्बे दूसरे ट्रक में भररवाकर भेजे जा रहे हैं। उन्होंने ट्रक चालकों से आग्रह किया है कि धुंध में बिना वजह रिस्क न लें। सुबह के समय सड़क पर कामगार पैदल ड्यूटी जा रहे होते हैं। अगर जरूरी जाना भी हो तो गाड़ी को धीरे चलाएं। उन्होंने संबंधित विभाग को पत्र लिख कर यहां पर साइन बोर्ड लगाने की मांग की।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





