बर्फबारी और बारिश से भरमौर-पठानकोट हाईवे समेत छह रास्तों पर लगा जाम, विद्युत आपूर्ति ठप

खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो

31 मार्च 2024

हिमाचल प्रदेश में बदले मौसम के चलते चंबा जिला के भरमौर, पांगी में हल्की बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश हुई। इससे भरमौर-पठानकोट हाइवे समेत आधा दर्जन मार्गों पर वाहनों की रफ्तार थम गई। वाहनों की रफ्तार थमने से देखते ही देखते छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गईं। मार्गों के बंद होने से अपने गंतव्यों की ओर निकले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

सूचना मिलने के बाद हाईवे और लोनिवि के कर्मियों की टीमों ने मौके पर पहुंचकर हाइवे और मार्ग बहाली का कार्य शुरू किया। वहीं, मूसलाधार बारिश के चलते पेड़ गिरने और ट्रांसफार्मर जलने से दर्जनों गांवों में अंधेरा पसरा रहा। वहीं, उपायुक्त चंबा मुकेश रैप्सवाल ने बताया कि पटरी से उतरी सेवाओं को पुनः बहाल करने के कार्यों में टीमें जुट गई हैं। जल्द व्यवस्था सुचारू होंगी।

खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो

Share the news