बागवानों के समर्थन में उतरीं प्रियंका गांधी, सेब के गिरते दामों पर ट्वीट के जरिये पीएम को घेरा

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

6 अगस्त 2023

Priyanka Gandhi came out in support of orchardist of himachal, ask question from central govt on the falling p

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सेब के गिरते दामों से परेशान हिमाचल प्रदेश के बागवानों के समर्थन में उतरी हैं। उन्होंने एक ट्वीट के जरिये इस मुद्दे पर अदाणी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए प्रधानमंत्री को भी घेरा है। उन्होंने ट्वीट किया कि आपदा के इस कठिन दौर में जहां हिमाचल प्रदेश के बागवानों पर पहले से ही परेशानियों का पहाड़ टूट रहा था, प्रधानमंत्री के मित्र अडाणी उनकी परेशानियों को क्यों बढ़ा रहे हैं?

अडाणी के दाम जारी करने के बाद सेब की पेटियां पहले से एक तिहाई दाम में बिक रही हैं। आपदा के समय ऐसा करना शर्मनाक है। जहां हिमाचल के किसानों और बागवानों को मदद की जरूरत है, वहां उन्हें तोड़ा जा रहा है। प्रियंका ने पूछा कि प्रधानमंत्री इस लूट को रोकने के लिए कुछ कर क्यों नहीं रहे?

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news