# बाथू में टैम्पो से पकड़ा 108 किलो 900 ग्राम चूरा-पोस्त # चालक गिरफ्तार |

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

24 फरवरी 2023

108 kg 900 gram of sawdust poppy caught from tempo

हरोली क्षेत्र के अंतर्गत कॉमन फैसिलिटी सैंटर बाथू के पास वीरवार रात्रि पुलिस टीम ने गश्त के दौरान चूरा-पोस्त की बड़ी खेप पकड़ी। पुलिस ने नशा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस ने टैम्पो को कब्जे में लेकर चालक सूरज प्रकाश पुत्र दर्शन लाल निवासी सिंगा को हिरासत में लेते हुए नशा अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। टैम्पो चालक चूरा-पोस्त की इतनी बड़ी खेप कहां से लाया और किसे सौंपनी थी, पुलिस इसकी जांच की जा रही है।

डीएसपी हरोली अनिल पटियाल ने बताया कि एसपी अर्जित सेन ठाकुर के निर्देशानुसार नशे के खिलाफ जीरो टॉलरैंस नीति के तहत अभियान चलाया जा रहा है। बाथू में चूरा-पोस्त की बड़ी खेप पकड़ी गई है। नशा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

Share the news