बारिश के बाद बाजार की नालियां हुई जाम, बाजार में खड़ा हो गया पानी

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

2 जुलाई 2023

औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में बारिश के बाद नगर परिषद और लोक निर्माण विभाग की पोल खुल गई है। हालात यह है कि बारिश के बाद बाजार की नालियां जाम हो गई हैं। पानी बाजार में खड़ा हो गया है। ऐसे में राहगीरों और दुकानदारों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

नालागढ़ के बर्फानी गेट के साथ लगते बाजार में दोनों ओर से आने वाले पानी एक नाले के रूप ले लेता है। इससे लोगों को पैदल चलने खतरे से खाली नहीं है। मुख्य गेट के समीप पुराने और नए बाजार का पानी आ जाता है। इन बाजारों की नालियां जाम हैं। पानी इतना तेजी से आता है कि पैदल चलने खतरे से खाली नहीं है। नालागढ़ विकास मंच के अध्यक्ष नरेश घई ने बताया कि बाजार की हालत इतनी खराब है कि बारिश में लोग पैदल नहीं चल सकते है।

उन्होंने बताया कि नालियां पुराने समय की बहुत छोटी हैं जो अधिकांश पॉलिथीन से जाम हैं। बारिश के पानी नाली में न जाने से सड़क पर फैलता है। इसके बाद बाद पानी बाजार से होकर रूपनगर सड़क में बने मुख्य नाले में जाकर गिर जाता है। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी आरएस वर्मा ने बताया कि नप जल्द ही बाजार में बंद पड़ी नालियों की सफाई का कार्य कराएगी जिससे बारिश का पानी नालियों से हो जाए।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news