बाहरा यूनिवर्सिटी रैगिंग मामले में हॉस्टल के वार्डन पर मामला दर्ज

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

27 सितंबर 2024

बाहरा यूनिवर्सिटी रैगिंग मामले में पुलिस द्वारा इसमें संलिप्त इस अभियोग के 05 आरोपी छात्रों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इस अभियोग की आगामी जाँच के दौरान पाया गया है कि हॉस्टल / कैंपस में अनुशासन बनाये रखने हेतु जो गाईडलाईन है, उनका बाहरा युनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा कड़ाई से पालन नहीं किया जा रहा था जिसमें हॉस्टल के वार्डन की जिम्मेवारियाँ शामिल हैं। हॉस्टल वार्डन पूर्ण चंद द्वारा लापरवाही बरतने के परिणामस्वरूप बाहरा यूनिवर्सिटी में उक्त घटना घटित हुई।
जांच के दौरान पाया गया है कि वारदात वाले दिन हास्टल नंबर 1 , जहां उक्त घटना घटित हुई, में हॉस्टल वार्डन पूर्ण चंद की ड्यूटी थी ।जिसने वहाँ रहने वाले छात्रों की गतिविधियों पर नज़र नहीं रखी और अपने कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही की। जिस पर आरोपी होस्टल वार्डन *पूर्ण चन्द पुत्र दया राम निवासी डा०खा० घुन्धन तह० अर्की जिला सोलन हि०प्र० उम्र 56 वर्ष* के ख़िलाफ़ अभियोग में HP Educational Institutions (Prohibition of Ragging) Act, 2009 की धारा 4 और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 35(3) के अन्तर्गत क़ानूनी कार्यवाही कर पाबंद किया गया है । मामले में जांच जारी है।
Share the news