बिंदल से मिले नाराज धवाला, बोले- डॉक्टर ने नब्ज देखी, दवाई भी दी, अब राहत

खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो

28 मार्च 2024

Angry ramesh Dhawala met Bindal, said - Doctor checked the pulse, also gave medicine, now relief

देहरा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में निर्दलीय विधायक होशियार सिंह को भाजपा से टिकट देने के बाद नाराज पूर्व विधायक रमेश धवाला से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने मुलाकात की। बुधवार को ज्वालामुखी में धवाला के साथ एक निजी होटल में डाॅ. बिंदल ने गुप्त मंत्रणा की। इसके बाद पूर्व विधायक रमेश धवाला ने कहा कि डॉक्टर सभी की नब्ज देखते हैं। उन्होंने मेरी नब्ज देख ली है और दवाई भी दे दी है और अब राहत है उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रदेश में पहले की तरह ही चुनाव में विजयी होगी।

इससे पहले डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि धवाला का स्वभाव गर्म है, बाकी ऐसी कोई बात नहीं है। रमेश धवाला बीजेपी के वरिष्ठ थे, वरिष्ठ हैं और हमेशा रहेंगे। उन्होंने 1998 के चुनाव में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने में बहुत बड़ा योगदान दिया था, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। सूत्रों के अनुसार डॉ राजीव बिंदल ने धवाला की नब्ज टटोल ली है और उन्हें मना लिया है। धवाला पूर्व की प्रेम कुमार धूमल सरकार में मंत्री रहे हैं। 2022 के चुनाव में उन्हें ज्वालाजी के बजाय देहरा से भाजपा ने टिकट दिया था।

खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो

Share the news