
#खबर अभी अभी कसौली ब्यूरो*
24 फरवरी 2023
कसौली के शाडियाना के गाँव मे पंचायत द्वारा जनता की आभार सभा का आयोजन किया गया। इस समाहरोह में कसौली विधानसभा के नव निर्वाचित विधायक विनोद सुलतानपुरी ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। विनोद सुलतानपुरी ने जनता से कहा कि मुझसे मिलने के लिए किसी भी व्यक्ति को किसी नेता की जरूरत नही है और उनके जीवन का लक्ष्य जनता का चहुमुखी विकास बिना किसी भेद भाव के करना है। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय जनता को दिया। इस उपलक्ष्य पर पनु स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी।
बीडीसी सदस्य देवेंद्र ने कहा कि जबसे विनोद सुलतानपुरी विधायक बने है तब से जनता की सेवा में समर्पित है , वह ऐसे ऐसे स्थान में सभी विभाग के अधिकारियों के साथ आभार सभा का आयोजन कर रहे है जो क्षेत्र अभी तक विकास की मुख्य धारा से वंचित है । बीडीसी सदस्य देवेन्द्र शर्मा ने विधायक विनोद सुलतानपुरी से इस क्षेत्र के कृषकों के लिए सिंचाई योजनाओं की मांग की ताकि यंहा रहने वाले युवाओं को रोजगार के बिना न रहना पड़े वह अपने खेतों में काम करके धनर्जित कर सके । इस समाहरोह में सडीम संजय शर्मा , सोलन कांग्रेस के महासचिव शिवदत्त ठाकुर , महासचिव रोशन ठाकुर , कसौली के महासचिव हरि शर्मा , रनों पंचायत के प्रधान संजीव ठाकुर , व सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
#खबर अभी अभी कसौली ब्यूरो*





