बिना मंजूरी विदेश के निजी दौरे करने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो

29 फरवरी 2024

Action will be taken against teachers who make personal trips abroad without permission

बिना मंजूरी विदेश के निजी दौरे करने वाले शिक्षकों पर अब कार्रवाई की जाएगी। उच्च शिक्षा निदेशालय ने प्रधानाचार्य, मुख्य अध्यापक और प्रवक्ताओं को इस बाबत निर्देश जारी कर दिए हैं। निदेशालय द्वारा इस बाबत एक सर्कुलर जारी किया है। इसके साथ फॉर्मेट भी भेजा गया है। फार्मेट के माध्यम से पूछा गया है कि कितने शिक्षकों ने विदेश का दौरा किया। विदेश जाने का कारण क्या था। क्या इसके लिए विभाग व संबंधित अधिकारी से अनुमति ली गई थी या नहीं।

विदेश दौरे से वापस आने के बाद उन्होंने कब ज्वाइन किया। कितने दिनों तक वह विदेश दौरे पर रहे। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा ने कहा कि विभाग के ध्यान में आया है कि कई प्रधानाचार्य, मुख्य अध्यापक और प्रवक्ता विभाग से मंजूरी लिए बिना विदेश के दौरे कर रहे हैं। यह दौरे किन कार्य के लिए हैं, इसकी जानकारी विभाग को नहीं दी जा रही। उन्होंने कहा कि नियमों के तहत विदेश जाने के लिए पहले विभाग की मंजूरी लेना अनिवार्य होता है।

खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो

Share the news