# बिना मिट्टी के खेती-बाड़ी करना हुआ आसान |

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

23 फरवरी 2023

आवारा पशुओं की दिक्कत, सिंचाई के लिए पानी की कमी, खेती के लिए जमीन का न होना। अब यह सब चीजें गुजरे जमाने की बातें हो चुकी है। कृषि कारोबार में अब ऐसी नई तकनीकें आ चुकी हैं, जो एक कमरे में भी खेती कारोबार को न सिर्फ घरेलू अपितु व्यवसायिक तौर पर पूरी तरह स्थापित कर सकती है।

हम बात कर रहे हैं हाइड्रोपोनिक तकनीक की, जो वर्ष 2017 में परीक्षण के तौर पर शुरू हुई, लेकिन आज व्यवसायिक खेती की सशक्त तकनीक के रूप में कृषि कारवां की रीड की हड्डी बनती जा रही है। जिला के प्रगतिशील किसान युसूफ खान ने हाइड्रोपोनिक तकनीक को व्यवसायिक खेती का प्रमुख साधन बना दिया है। इस तकनीक के दम पर बिना जमीन के एक कमरे में या छत पर किसी भी नकदी फसल को व्यवसाय के तौर पर उगाया जा सकता है।

दूसरे शब्दों में कहें तो यह तकनीक अब किसानों की तकदीर बदल रही है। प्रगतिशील किसान युसूफ खान ने खीरा, आलू, टमाटर, स्ट्रॉबेरी, पालक, लैट्यूस यहां तक कि फूलों को भी हाइड्रोपोनिक तकनीक से उगा कर इतिहास रचा है।

खेती कारोबार के शौकीनों के लिए अब एक ऐसी तकनीक मजबूत सहारा बनने वाली है, जो बेहद कम लागत में उन्हें न सिर्फ 100 फीसदी रिजल्ट देगी, अपितु उनके कृषि उत्पाद कई तरह की बीमारियों से भी बचे रहेंगे। विशेष रूप से नकदी फसलों की खेती के लिए यह तकनीक रीड की हड्डी का काम करने वाली है।

जिला के प्रगतिशील किसान युसूफ खान ने हाइड्रोपोनिक तकनीक के जरिए कई नकदी फसलों के सफल परीक्षण करने के बाद अब व्यवसायिक तौर पर हाइड्रोपोनिक तकनीक से खेती कारोबार शुरू कर दिया है। परीक्षण के दौरान युसूफ खान ने आलू, टमाटर, खीरा, पालक, स्ट्रॉबेरी और फूलों की खेती भी हाइड्रोपोनिक तकनीक से की। बिना मिट्टी के हाइड्रोपोनिक तकनीक से की जाने वाली खेती बेहद सफल और कारगर रही है।

इसकी सबसे बड़ी खासियत यह भी है कि जमीन पर खेती करने के मुकाबले इसमें पानी की लागत भी 10 फीसदी होती है। आवारा पशुओं के डर से, पानी की कमी से या जमीन नहीं होने की वजह से खेती कारोबार से मुंह मोडऩे वाले कृषि प्रेमियों के लिए यह तकनीक उम्मीद की नई किरण लेकर आई है। हाइड्रोपोनिक तकनीक का प्रयोग करने वाले किसान युसूफ खान का कहना है कि इस तकनीक के दम पर बंद कमरे या घर की छत पर भी खेती कारोबार को बढ़ाया जा सकता है।

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

Share the news