
बिलासपुर
ग्राम पँचायत पंतेहड़ा के अंतर्गत आने वाले वार्ड 5 में एक मकान पलक झपकते ही गिर गया। जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वही दीवार धड़ाम से गिर गई हैं।
बता दें कि घर पर उस समय केवल एक महिला मौजूद थी जबकि बाकी लोग अपने कार्य और रिश्तेदारी में गए हुए थे। बुधवार सुबह करीब 9 बजे जब महिला इसी मकान की ऊपरी मंजिल में खाना बना रही ठाट एक जोरदार धमाके के साथ सड़क के साथ वाली दीवार का कुछ हिस्सा गिर गया। उसके बाद महिला ने अपने परिजनों को से संपर्क किया और पँचायत प्रधान को इस बाबत सूचना दी। तो पँचायत प्रधान नीरज शर्मा तुरंत दल बल सहित मौके पर पहुंचे। स्थानीय वार्ड सदस्य रविन्द्र कुमार ने अन्य सहयोगी अश्वनी कुमार के साथ जर्जर मकान से यथासम्भव सामान भी निकालने की पूरी कोशिश की। जैसे ही पँचायत अगली योजना पर विचार कर रहे थे तो अचानक पूरी दीवार सड़क की तरफ ढह गई और सारा मलबा सड़क पर गिर गया। जिसे स्थानीय युवक मंडल के युवाओं द्वारा तुरंत हटा लिया गया ताकि सड़क अवरुद्ध न हो। अचानक गिरी दीवारों से मकान को अधिक खतरा उतपन्न हो गया है। जिस पर स्थानीय पँचायत द्वारा पीड़ित परिवार को हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया है।





