बिलासपुर : नशे के नाश के लिए आम जनमानस का सहयोग जरूरी……एस एच ओ

भगेड़ 2 दिसंबर
नशे के नाश के लिए आम जनमानस का सहयोग अति आवश्यक है इसलिए सभी को इस नशे रूपी दानव को मिटाने के लिए एकजुट होना जरूरी है तभी हम इस दानव से छुटकारा पा सकते हैं अन्यथा इसकी चुंगल में हमारी युवा पीढ़ी खत्म होती जा रही है जो आने वाले समय के लिए घातक सिद्ध हो सकती है यह बात घुमारवीं पुलिस थाना के प्रभारी मस्तराम नायक ने औहर में नशा निवारण समिति को संबोधित करते हुए कही उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में चिटा नामक नशा अपना पूरा जाल बिछ चुका है तथा इसमें हमारी युवा पीढ़ी फस्ती जा रही है इसके नाश के लिए पंचायत प्रतिनिधि कर्मचारियों अधिकारियों व समाजसेवी संगठनों के सतर्क रहने की नितांत आवश्यकता है तथा समय समय पर लोगों को जागरूक करने के लिए तत्पर रहने की जरूरत है इसके उपरांत औहर स्कूल की प्रधानाचार्य सिमरो देवी ने भी अपने विचार रखें इस मौके पर सचिव अंबिका शर्मा उप प्रधान रणजीत सिंह महिला मंडल प्रधान सपना देवी आशा वर्कर आशा देवी गौरव शर्मा कैप्टन विजय सिंह मौजूद थे

Share the news