
By.BD Sharma Khabar Abhi Abhi Bilaspur 26 March 2022बिलासपुर में जिला परिषद के सदस्य और कांग्रेस पार्टी के युवा नेता गौरव शर्मा ने भाजपा की केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाकर जाहिर कर दिया है कि वह युवा विरोधी और किसान विरोधी है। जनता एक-एक पाई का हिसाब करेगी। गौैरव ने कहा कि जनता ने भाजपा सरकार पर विश्वास जताया था कि चुनावों के बाद बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी से राहत मिल सकेगी लेकिन सरकार ने आज उसी वोट की चोट गरीब जनता पर मारी है। आम जनता को उम्मीद थी कि भाजपा सरकार से राहत के पैकेज देगी, लेकिन 22 मार्च को भाजपा सरकार की ओर से पेट्रोल, डीजल व घरेलू गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों का पैकेज मिला । मोदी सरकार ने जो विधानसभा चुनाव में पेट्रोल में डीजल की बढ़ती कीमतों पर लॉक डाउन लगाया था इसे पूर्ण रूप से खोल दिया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीब लोगों को रुला कर रख दिया है। दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ती जा रही है, जिसकी वजह से गरीब लोग काफी परेशान हैं। गरीब लोगों को काफी दिक्कत और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ाने के लिए सिर्फ पांच राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के परिणाम का इंतजार कर रहे थी और चुनाव का परिणाम आते ही उसमें गरीबों को लूटना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि जनता पर केंद्र सरकार ने बहुत भारी बोझ डाला है और उससे उसकी गरीब विरोधी नीति का भी खुलासा हुआ है और यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा कहती कुछ और करती कुछ है।





