
पटना | बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। इससे पहले राजनीतिक दलों ने अपनी रणनीति पर काम करना तेज कर दिया है। पटना में तीसरी बार रविवार को महागठबंधन में शामिल दलों के प्रमुख नेताओं की तीसरी अहम बैठक हुई। बैठक के बाद आरजेडी नेता मनोझ झा ने कहा है कि महागठबंधन साथ लड़ेगी और सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने जाति आधारित गणना के निर्णय को समाजवादी नेताओं की बड़ी जीत बताया है। मुकेश सहनी ने कहा कि आज की बैठक में पार्टी अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी और अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। चर्चा का मुख्य बिंदु यही था कि जैसे इंडिया गठबंधन पटना में एकजुट दिखता है, वैसी ही एकजुटता जिला, प्रखंड, पंचायत और बूथ स्तर तक भी नजऱ आनी चाहिए।
सभी नेताओं को यह निर्देश दिया गया है कि बेहतर तालमेल बनाकर जनता के बीच जाएं और उनके मुद्दों को ज़ोर से उठाएं। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव, मुलायम सिंह यादव, स्व. रामविलास पासवान, मायावती, शरद यादव, इन सभी ने इसके लिए दशकों तक संघर्ष किया। आज बीजेपी विपक्ष के दबाव में यह कदम उठा रही है। इसलिए हमें जनता के बीच जाना है, मिठाई बांटनी है, जश्न मनाना है और लोगों को बताना है कि यह पहली जीत है , जिसकी नींव आपने डाली, मोदी जी को 303 से 240 पर ला दिया।मुकेश सहनी ने कहा कि अब हमारी रणनीति यह है कि हम विपक्षी एकता के साथ आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि 20 तारीख को मणिपुर मुद्दे को लेकर हम सडक़ों पर उतरेंगे और देशव्यापी हड़ताल में शामिल होंगे।
एनडीएम में जो अभी सीएम हैं, वह बाद में नहीं रहेंगे
बिहार चुनाव की तैयारियों को लेकर महागठबंधन की रविवार को पटना के दीघा आशियाना रोड के एक रिसोर्ट में बैठक हुई। जो लगभग साढ़े तीन घंटे तक चली। महागठबंधन की बैठक लगभग साढ़े तीन घंटे तक चली। बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन का अभी जो चेहरा है, वह बाद में भी रहेगा। लेकिन एनडीए में जो अभी सीएम हैं, वे नहीं रहेंगे। क्योंकि भाजपा ऐसा होने नहीं देगी। इसलिए महागठबंधन को लेकर किसी में कोई भ्रम नहीं रहना चाहिए।तेजस्वी ने कहा कि बैठक में तय हुआ कि महागठबंधन का समन्वय से संवाद कार्यक्रम जिला से लेकर प्रखंड और पंचायत स्तर तक चलेगा। चुनाव के दृष्टिकोण से कुछ कार्यक्रम तय किए जाएंगे। एक उपसमिति बनेगी जो चुनाव के दौरान चुनाव आयोग से मिला करेगी। इस उपसमिति में महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेता मौजूद रहेंगे। आपको बता दें महागठबंधन की ये तीसरी बैठक है।पटना में हुई इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, दीपांकर, कृष्ण अल्लावारू, रामनरेश पांडे, मुकेश सहनी के अलावा घटक दल के सभी नेता, सांसद, विधायक, विधान पार्षद, प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष मौजूद रहे।





