
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू होने के बाद अब हालात सामान्य हो गए हैं। ऐसे में अब फिर से प्रदेश में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। विश्व धरोहर कालका-शिमला लाइन पर चलने वाली छह ट्रेनें भी पैक हैं। अब ट्रेनों में 107 की अधिकतम वेटिंग चल रही हैं। ये वेटिंग 24 मई को है। अगर कोई टिकट कैंसिल होती है तो वेटिंग में चल रहे लोगों टॉय ट्रेन का लुत्फ उठा सकेंगे। खास बात ये है कि ट्रेन में जितनी सीट उपलब्ध होती है। मई माह में उतनी से वेटिंग चली हुई है।
बीते दिनों भारत-पाक के बीच युद्ध के आसार बनने के बाद ट्रेनों में भी बुकिंग कैंसिल हो गई थी। इस कारण एक सप्ताह कम लोगों ने ट्रेनों से आवाजाही की। कालका से शिमला जाने वाली ट्रेनों में तो कुछ यात्री दिखे। लेकिन शिमला से कालका आने वाली अधिकतर टे्रनें खाली ही दौड़ी। लेकिन अब हालात ठीक होने के बाद से ट्रेनों में फिर भीड़ होनी शुरू हो गई है। वहीं, दूसरे राज्यों में अधिक गर्मी पड़ने से भी लोग हिमाचल का रुख कर रहे हैं।





