# बीमारी का उपचार करने के बजाय, बीमार को ठिकाने लगाना उचित नहीं : राजेंद गर्ग

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

2 मार्च 2023

 कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर को बंद करने के प्रदेश सरकार के फैसले पर पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद गर्ग ने तंज कसा है। गर्ग ने कहा कि बीमारी का उपचार करने के बजाय, बीमार को ठिकाने लगाना उचित नहीं। उन्होंने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने सता पर काबिज होते जन विरोधी निर्णय लेने से शुरू कर दिए है।

यदि बेहतर होता कि कांग्रेस पहले लोगों के कल्याण एवं उनके हितों की रक्षा करने वाली योजनाओं के लागू करने पर ध्यान देती, जिससे लोगों को आने वाले पांच वर्षों में लाभ मिल पाता। लेकिन कांग्रेस सरकार ने पहले पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में लोगों के लाभ के लिए खोले गए संस्थानों को डिनोटिफाई करने जैसे जन विरोधी निर्णय लिए और अब भ्रष्टाचार के मामले सुलझाए बिना हमीरपुर स्थित कर्मचारी चयन आयोग जैसे संस्थान बंद कर प्रदेश के लाखों बेरोजगारों की भावनाओं के साथ खिलवाड कर दिया। प्रदेश सरकार को चाहिए था कि वह दोषी लोगों को पकड कर कानूनी कार्रवाई करती।

प्रदेश के लाखों युवाओं ने रोजगार पाने के लिए कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से भर्ती परीक्षाएं दी हैं। लेकिन कर्मचारी चयन आयोग को बंद करने से उनकी संभावित परीक्षाएं अधर में लटक गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने चुनावों को पहली केबिनेट में ओपीएस को लागू करने का वादा किया था, लेकिन अभी तक भी सुक्खु सरकार इसे लागू नहीं कर पाई है।

बल्कि विधायकों की विधायक निधि व उपायुक्तों से माध्यम से खर्च होनी वाली निधि को भी बंद कर दिया है। गर्ग ने कहा कि भाजपा आने वाले दिनों में हस्ताक्षर अभियान को और अधिक तेज करेगी व लोगों को वर्तमान कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जागरूक करेगी।

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

Share the news