बीस जनवरी को स्कूल जारी करेंगे पहली सूची, आवेदन के लिए दो दिन शेष

#खबर अभी अभी दिल्ली ब्यूरो*

22 दिसंबर 2022

 

राजधानी के 1700 निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में एंट्री लेवल कक्षाओं मेें दाखिले के लिए एक दिसंबर को शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है। अब इन स्कूलों में आवेदन करने के लिए मात्र दो दिन का समय शेष है।

अभिभावक शुक्रवार तक आवेदन करने से चूक गए तो अपने बच्चे का दाखिला नहीं करा पाएंगे। स्कूलों में ऑफलाइन व ऑनलाइन फॉर्म 23 दिसंबर तक ही जमा कराया जा सकता है। अब तक स्कूलों में सीटों से दुगुने आवेदन आ चुके हैं।स्कूल प्रिंसिपल कहते हैं कि यदि अभिभावक अब तक आवेदन नहीं कर पाएं हैं तो जल्द से जल्द आवेदन कर दें। अभिभावकोंं को अब समय के साथ-साथ इस बात का ध्यान रखना होगा कि फॉर्म भरते समय या जमा कराते समय कोई गलती न हो। आवेदन सावधानी से करें। रोहिणी स्थित माउंट आबू स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति अरोड़ा ने बताया कि स्कूल में 75 फीसदी ओपन सीट(सामान्य) के लिए 120 सीटें हैं। इन सीटों पर अब तक 1500 आवेदन आ चुके हैं। दो दिन में यह आंकड़ा और बढ़ जाएगा। डीएवी मौसम विहार की प्रिंसिपल वंदना कपूर ने बताया कि नर्सरी केे लिए हमारे यहां 112 सीटें हैं। एक दिसंबर से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया के तहत अब तक 600 से अधिक आवेदन आ चुके हैं।

एक-एक सीट पर कई बच्चे दावेदारी कर रहे हैं। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद ही कहा जा सकेगा कि कितने आवेदन प्राप्त हुए हैं। मयूर विहार स्थित विद्या बाल भवन स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. सतबीर शर्मा ने बताया कि स्कूल में नर्सरी कक्षा मेें सामान्य श्रेणी के बच्चों की 90 सीट हैं। इन पर अब तक 375 आवेदन मिल चुके हैं। यह बीते साल के मुकाबले में 20 फीसदी अधिक है। अभिभावकोंं को परेशानी न हो, इसके लिए हम एक बुकलेट दे रहे हैं। इसमें दाखिले के संबंध में विस्तृत जानकारी है।

#खबर अभी अभी दिल्ली ब्यूरो*

Share the news